Five Things To Know About Beauty Tips For Face

Five Things To Know About Beauty Tips For Face

Top 5 Beauty Tips In Hindi For Girls-लडकियों की सुन्दरता के राज 

अगर एक लड़की की सुन्दरता (beauty tips) की बात आती है तो सबसे पहले उसका face देखा जाता है | और हर लड़की हमेशा beautiful दिखना चाहती है | इसके लिए वो तरह तरह के परयाश करती है जेसे beauty parlar जाना कोई सुंदर दिखने वाली क्रीम (makeup) लगाना या फिर और कोई घरेलु उपाय |इनमे से सबसे जायदा लडकियों की जो choice है वो है parlar जाना इसमें कोई शक नही है की पार्लर जाने के फेस में glow नही आता बेसक फेस पे आपको कुछ ही दिनों में glow देखने को मिलेगा लकिन वो glow आपके फेस पे जायदा दिनों तक नही रहता उसका सिर्फ एक ही कारण है की ब्यूटी पार्लर में जो product use में लिए जाते है उनमे केमिकल होता है जो आपको कभी भी natural beauty नही दे सकते |यह तक की कई बार आपको इनसे बहुत नुकसान भी उठाना पैड जाता है |
तो आज हम आपके लिए लाये है कुछ इसे ही घरेलु उपाय जिनसे अप्प लम्बे समय तक सुन्दर दिखोगी | इन सब बातो को जानने और use करने से पहले हम जानेगे की केसे आप अपने फेस को साफ कर सकती हो |(face makeup tips)

5 मिनट में चेहरा साफ करने के घरेलु उपाय -Five Things To Know About Beauty Tips For Face:-

Steaming- किसी बर्तन में पानी ले कर उसको अच्छे से गर्म कर ले बी पानी में से भाप निकलने लगे को अपने फेस पे भाप दे ये काम आप 10से 15 मिनट तक कर सकती है उसके बाद normal पानी से फेस wash कर ले ,एसा करने से आपके फेस की dead cells आपके फेस से बाहर आजायेगी |
Remove oil-  दिन भर की धुल आपके फेस पे जैम जाती है जो की आपके फेस के आयल के साथ मिल कर एक layer जमा कर देती है इस layer और फेस आयल को हटने के लिए आप एक साफ रुई ले उसपे अल्कोहल लगा के फेस को साफ करे ध्यान रखे की इससे आपके फेस का आयल पूरी तरह निकल जाता है और ये उपाय month में 2 बार से जायदा न करे वरना आपकी स्किन ड्राई हो सकती है |
 सिरका- खाने का सोडा पानी में ले कर पेस्ट बना ले और इसमें कुछ बुँदे सिरका की दल ले इससे फेस साफ कर |
इसके अलावा मुल्तानी मिटटी में नीबू का रस मिला के भी आप फेस क्लिने कर सकती है |



Five Things To Know About Beauty Tips For Face
एक अच्छे फेस wash के साथ भी आप अपना फेस साफ कर सकती हो 
चहरा गोरा केसे करे -Five Things To Know About Beauty Tips For Face.

हल्दी -हल्दी एक पुराने समय से इस्तेमाल किये जाने चेहरे का घरेलू नुस्खा है. हल्दी के कई फायदे से जिनमे से एक चेहरे का रंग हल्का अक्र्के चमकीली त्वचा बनाना. एक बड़ी चमच्च हल्दी पाउडर में 3 चमच्च निम्बू रस की मिलाये. इस हल्दी के फेस पैक को चेहरे पर लगाये और सूखने के बाद धोये. हफ्ते में 3 बार ये घरेलु उपाय करे

टमाटर -टमाटर में लाइकोपीन काफी मात्रा में होता है जो रंग बनाने वाले पिन्ग्मेंट कम करता है. इस घरेलू नुस्खे से हमारे फेस स्किन से डेड सेल्स को हटाता है और चेहरे की त्वचा को लाइट करके हमारे गोरा बनाता है. मिक्सर ग्राइंडर में 2 कटे हुए टमाटर और 2 चमच्च निम्बू रस डाले और अच्छे से पीस कर मिला ले. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर सही तरह लगाए और 25 -30 मिनट तक सूखने दे और फिर धो ले. रोजाना नहाने से पहले ये फेस पैक 7  दिन चेहरे पर लगाए

पपीता और खीरे का पेस्ट -चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय में ये नेचुरल फेस पैक काफी फायदेमंद है. इसमें त्वचा के लिए कई लाभकारी एंजाइम और विटामिन्स होते हो जो हमारे काले रंग को गोरा करने के साथ चेहरे के दाग धब्बे की निशान भी लाइट करता है

अंडे का पेस्ट -चेहरे की स्किन साफ़, मुलायम और चमकदार बनाने में अंडा काफी असरदार है. एक कच्चा अंडा फोड़े और एक कटोरी में डालकर अच्छे से हिलाए जिससे उसका पीला हिस्सा भी सफ़ेद में अच्छी तरह मिल जाए. इसमें थोडा निम्बू रस भी मिलकर अपने फेस पर लगाये. पूरी तरह ये फेस पैक सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले. सप्ताह में 2 बार ये नुस्खा करे

बादाम का पेस्ट -चेहरे में चमक और निखार लाने के लिए बादाम का फेस मास्क कारगर नुस्खा है. रात को सोने से पहले दूध में कुछ बादाम की गिरी भिगो दे. इन भीगे हुए बादाम को पीस ले और इस पेस्ट से अपने चेहरे की मसाज़ करे. थोड़े देर बाद ठन्डे पानी से धो ले. जल्दी और बेहतर परिणाम के लिए डेली ये फेस मास्क (Face Mask) 7 दिन तक लगाये

Related terms-
homemade beauty tips for glowing skin in hindi
ayurvedic beauty tips in hindi
beauty tips for teenage girl in hindi
6 important tips for glowing skin hindi
skin care tips in hindi at home
beauty tips for girls
home beauty tips in hindi
beauty tips after 30 in hindi

Post a Comment

0 Comments